रांची : झामुमो नेता हत्याकांड में स्वीकार की संलिप्तता, शूटरों के नाम भी बताये

रांची : मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक के पास 21 दिसंबर की शाम झामुमो नेता सुबोधनंद तिवारी की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिये गये विशाल आनंद ने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. वह पेशे से जमीन कारोबार से जुड़ा है. ग्रामीण एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:19 AM
रांची : मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक के पास 21 दिसंबर की शाम झामुमो नेता सुबोधनंद तिवारी की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिये गये विशाल आनंद ने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. वह पेशे से जमीन कारोबार से जुड़ा है.
ग्रामीण एसपी के अनुसार विशाल आनंद को पूछताछ के बाद वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जमीन को लेकर हुए विवाद में उसने शूटरों के सहयोग से घटना को अंजाम दिलवाया था. जमीन मुड़मा गांव में ही है, जिसे लेकर सुबोध नंद तिवारी और विशाल आनंद के बीच विवाद चल रहा था.
विशाल ने हत्याकांड में शामिल शूटरों के नाम और पते की भी जानकारी भी दी है. उन सभी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद विशाल आनंद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही उसने पुलिस के दबाव में आकर न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. जब इस बात की जानकारी मिली, तब उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था. घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-75 को आधे घंटे तक जाम कर दिया था.
लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया था. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए ग्रामीण एसपी ने एसआइटी का गठन किया था. पुलिस को शुरू से ही जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने का संदेह था. आरंभिक जांच में विशाल आनंद की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को मिली थी.

Next Article

Exit mobile version