रांची : हेमंत सरकार में मंत्री बने चतरा से राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वह भाषण कम देंगे, लेकिन राशन ज्यादा देंगे. भाषण में विश्वास कम होगा, लेकिन काम में ज्यादा. इस प्राथमिकता को लेकर वह आगे बढ़ेंगे. श्री भोक्ता मूल रूप से चतरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के कारी गांव के रहने वाले हैं. वह झारखंड में तीसरी बार मंत्री बने हैं. सबसे पहले वह वर्ष 2000 में जीत कर विधानसभा में आये थे. पहली बार अर्जुन मुंडा की सरकार में वह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बने. फिर भाजपा के टिकट पर वर्ष 2005 में चुनाव जीते और कृषि मंत्री बने. इसके बाद इस बार मंत्री बने हैं.
मंत्री ने कहा कि राज्य के सवा तीन करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. सरकार जनता के हित को लेकर सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में काम करेगी. राज्य की जनता ने महागठबंधन पर विश्वास जताया है.
ऐसे में उनके विश्वास पर भी खरा उतरना है. राज्य में जितनी भी रिक्तियां हैं, उसे भरी जायेगी. यहां के युवाअों को रोजगार दिया जायेगा. यानी रोजगार को फोकस करके काम किया जायेगा. हमारी सरकार जनता की हित की योजनाअों को धरातल पर उतारने का काम करेगी. इसमें हम सब मिल कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन के एजेंडा पर सबके साथ हैं. इस एजेंडा पर हम आगे बढ़ेंगे.