9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :वादों को पूरा करने के लिए करना होगा काम : आलमगीर आलम

रांची : नवनिर्वाचित मंत्री आलमगीर आलम ने कहा : अभी-अभी नयी जिम्मेवारी मिली है. पहली बार कैबिनेट की बैठक में बैठा हूं. महागठबंधन में शामिल सभी दलों के वादे एक ही तरह के हैं. हमारी प्राथमिकी जनता के बीच जाकर किये गये वादों को पूरा करने की है.जनता को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे. […]

रांची : नवनिर्वाचित मंत्री आलमगीर आलम ने कहा : अभी-अभी नयी जिम्मेवारी मिली है. पहली बार कैबिनेट की बैठक में बैठा हूं. महागठबंधन में शामिल सभी दलों के वादे एक ही तरह के हैं. हमारी प्राथमिकी जनता के बीच जाकर किये गये वादों को पूरा करने की है.जनता को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे.
महिलाओं के साथ, नाबालिगों के साथ होने वाले उत्पीड़न को खत्म करेंगे. महिलाओं और नाबालिगों से संबंधित मामलों केे निष्पादन के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट तैयार करेंगे. किसानों के अनाज खरीदने, लाेन जैसे मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे. श्री आलम ने कहा : अभी सरकार बनी है. सरकार के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. एक दिन में परिवर्तन नहीं हो सकता है.
लोगों ने पांच सालों का भरोसा दिया है. इन सालों में अपने वादे पूरा करने की कोशिश करेंगे. आज लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. डर और भय बना हुआ है. हम डर और भयमुक्त समाज निर्माण के लिए काम करते रहे हैं. आगे भी करेंगे. लोगों को सुरक्षित महसूस करायेंगे. राज्य में समस्याओं की झड़ी लगी है. पीने का पानी, सिंचाई, बिजली , सड़क जैसी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं.
उन समस्याओं को दूर करेंगे. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. रघुवर दास ने मुख्यमंत्री रहते हुए जामताड़ा में लोगों को डराया. गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे लगातार सीएए और एनआरसी के समर्थन में बोलते रहे हैं. उनकी वजह से सभी लोग डरे हुए हैं. लोगों के परदादा भी इसी मिट्टी में जन्में और लीन हुए. ऐसे में उनसे प्रमाण पत्र मांगे जाने का कोई तुक नहीं है. झारखंड भी अपने पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार जैसे रास्ते पर चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें