हेमंत राज : शपथ ग्रहण समारोह को यूपीए ने बनाया मेगा इवेंट, दिखायी एकता
बड़े दिनों के बाद एक मंच पर दिखी गैरभाजपाई ताकत रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मिली शानदार जीत को यूपीए ने मेगा इंवेंट बनाया़ शपथ ग्रहण समारोह के मंच से गैर भाजपाई दलों ने एकजुटता का संदेश दिया़ यूपीए के घटक दल खासकर इस जीत से देश भर में हवा बनाने […]
बड़े दिनों के बाद एक मंच पर दिखी गैरभाजपाई ताकत
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मिली शानदार जीत को यूपीए ने मेगा इंवेंट बनाया़ शपथ ग्रहण समारोह के मंच से गैर भाजपाई दलों ने एकजुटता का संदेश दिया़ यूपीए के घटक दल खासकर इस जीत से देश भर में हवा बनाने की मुहिम में जुट गयी. झारखंड में पहली बार कांग्रेस को भी जबरदस्त सफलता मिली है़ पहली बार कांग्रेस यहां 16 सीट लेकर आयी है
कांग्रेस हिंदी पट्टी सहित दूसरी जगहों पर यूपीए की इस सरकार को प्रोजेक्ट करेगी़ हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी की मौजूदगी इसका संदेश दे रही थी़ वहीं इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी़ राजद के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से लेकर डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन भी समारोह में पहुंचे़ इन नेताओं की उपस्थिति भाजपा के खिलाफ गोलबंदी का प्लॉट तैयार कर रही है़
शपथ ग्रहण समारोह में वामदल के नेता भी पहुंचे़ भाकपा के महासचिव डी राजा, अतुल कुमार अंजान भी पहुंचे़
कांग्रेस झारखंड फतह मेंदिखा रही है अपनी ताकत
झामुमो के साथ कांग्रेस सरकार बना कर झारखंड फतह में अपनी ताकत का एहसास करा रही है़ शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे़ कांग्रेस आला कमान इस जीत से खुश है़ कांग्रेस के दो मुख्यमंत्री समारोह में पहुंचे़ छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे़ इसके साथ प्रभारी आरपीएन सिंह और सह-प्रभारी उमंग सिंघार मौजूद थे़
झारखंड में पहली बार कांग्रेस को भी बड़ी सफलता मिली
लालू को मिली ताकत माहौल बनायेगा राजद
झारखंड में यूपीए की जीत से लालू को ताकत मिली है़ वह इस जीत से बिहार में माहौल बनायेंगे. राजद के एक विधायक सत्यानंद भोक्ता की चुनाव में जीत हुई है. हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी बने़ राजद इस जीत से झारखंड में संगठन को खड़ा करने का प्रयास करेगा़