रांची : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा है कि इस बार की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रांची नगर निगम के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल परिवार को आमंत्रित नहीं किये जाने से हम काफी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
पूर्व की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में इस परिवार को मान-सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाता था. इस बार अामंत्रित नहीं किया गया, यह दुर्भाग्य की बात है. कांग्रेस पार्टी ने ऐसे परिवार के साथ भेदभाव कर उपेक्षित करने का काम किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जायसवाल परिवार को ताम्र-पत्र से सम्मानित किया था. हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है