धमधमिया में फुटबॉल प्रतियोगिता 20 से….ओके
खलारी. आजाद क्लब धमधमिया द्वारा 20 अगस्त से धमधमिया फुटबॉल मैदान में चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है, जिसमें अध्यक्ष मुखिया मुकदर लोहार, सचिव कजरू भोगता व बालेश्वर भोगता, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र उरांव व रीतलाल गंझू तथा संरक्षक महेश उरांव को चुना […]
खलारी. आजाद क्लब धमधमिया द्वारा 20 अगस्त से धमधमिया फुटबॉल मैदान में चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है, जिसमें अध्यक्ष मुखिया मुकदर लोहार, सचिव कजरू भोगता व बालेश्वर भोगता, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र उरांव व रीतलाल गंझू तथा संरक्षक महेश उरांव को चुना गया है. इसके अलावे परमेश्वर गंझू, बहुरा मुंडा, शफीक अंसारी, अमृत भोगता, विनय उरांव, गणेश मोदी, सोहनलाल मांझी, बसंत महतो, राजेंद्र साव, विनोद उरांव, कलेश्वर गंझू, लालदेव गंझू, राजेंद्र करमाली, सहदेव करमाली, सुरेंद्र गंझू, खेमलाल गंझू, हरिवंश मुंडा, करन, मनोज, जगदीश व दिलू को सदस्य बनाया गया है. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1151 रुपये रखा गया है. विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व खस्सी तथा उप विजेता को सात हजार रुपये नकद व खस्सी दिया जायेगा.