एसएआर के रिकार्डों का भौतिक सत्यापन होगा
रांची : पूर्व एसएआर मतियस विजय टोप्पो की अदालत द्वारा निष्पादित मामलों का भौतिक सत्यापन सात अगस्त से किया जायेगा. इसके लिए 17 टीमें बनायी गयी हैं. बुधवार को एनडीसी ज्ञानेंद्र कुमार ने टीम के सदस्यों को बुला कर सारी जानकारी से अवगत कराया. टीम में एक सिविल इंजीनियर के अलावा एक कर्मचारी भी होंगे. […]
रांची : पूर्व एसएआर मतियस विजय टोप्पो की अदालत द्वारा निष्पादित मामलों का भौतिक सत्यापन सात अगस्त से किया जायेगा. इसके लिए 17 टीमें बनायी गयी हैं. बुधवार को एनडीसी ज्ञानेंद्र कुमार ने टीम के सदस्यों को बुला कर सारी जानकारी से अवगत कराया. टीम में एक सिविल इंजीनियर के अलावा एक कर्मचारी भी होंगे. सीओ कार्यालय के सारे कर्मचारियों को सात अगस्त को कार्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम रिकार्ड के अनुसार जगहों पर जायेंगी और जमीन के वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी. 10 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.