जोनल आइजी के चालक और आरपीएफ के जवान से लूटपाट
फोटो 6 हटिया नाम से फोल्डर हैछापेमारी के दौरा पीछा करने पर एक अन्य सिपाही को चाकू मारा रांची/ हटिया: डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के नीचे मंगलवार की देर रात दो अपराधियों ने जोनल आइजी एमएस भाटिया के कार चालक सिपाही बाहा उरांव से हथियार के बल पर सरकारी बाइक लूट ली. घटना […]
फोटो 6 हटिया नाम से फोल्डर हैछापेमारी के दौरा पीछा करने पर एक अन्य सिपाही को चाकू मारा रांची/ हटिया: डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के नीचे मंगलवार की देर रात दो अपराधियों ने जोनल आइजी एमएस भाटिया के कार चालक सिपाही बाहा उरांव से हथियार के बल पर सरकारी बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक लेकर अपराधी बिरसा चौक की ओर भाग निकले. इस बीच अपराधियों ने रास्ते में बाइक छिपा दी और पैदल भागने लगे. भागने के क्रम में ही दोनों अपराधियों ने हथियार के बल पर आरपीएफ के जवान पौलुस उरांव से 300 रुपये लूट लिये. जब घटना की सूचना पुलिस को मिली, तब जगन्नाथपुर और डोरंडा पुलिस ने अपराधियों की तलाश में संयुक्त रूप से छापेमारी की. जगन्नाथपुर थाना के एक सिपाही रोहित कुमार ने एक अपराधी का न्यू एरिया शुक्ला कॉलोनी के पास पीछा किया, तब अपराधी ने रोहित कुमार के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे रोहित की नाक कट गयी. इसके बाद छापेमारी में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम अनूप ठाकुर बताया है. वह डोरंडा के भवानीपुर का रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य अपराधी शशि पांडेय को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की बाइक बरामद कर ली है. पकड़े गये अपराधी के पास से एक मोबाइल, चाकू और .315 की दो गोलियां बरामद की गयी है. पुलिस को घटना में एक अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी मिली है. बताया जाता है कि वह घटना के बाद हथियार लेकर भाग निकला है. पुलिस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज करेगी. पुलिस लाइन जा रहा था सिपाही डोरंडा पुलिस के अनुसार सिपाही बाहा उरांव आइजी एमएस भाटिया को आवास पहुंचाने के बाद पुलिस लाइन जाने के लिए बाइक लेकर निकला था. वह जैसे ही डिबडीह पुल के निकट पहुंचा, पहले से हथियार लेकर खड़े दो अपराधियों ने सिपाही को धमकी देकर रोका और बाइक लूट ली. चालक ने मामले की जानकारी आइजी को दी, जिसके बाद आइजी से सूचना मिलने ही पुलिस ने पुलिस ने छापेमारी शुरू की. पहले भी जेल जा चुका है अनूप गिरफ्तार अनूप ठाकुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे डोरंडा थाना की पुलिस पहले भी आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेज चुकी है. अनूप ने बताया कि वह पिछले 22 जुलाई को जमानत पर बाहर निकला. इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिल कर लूटपाट करना शुरू कर दिया.