महिला से चेन छीनने के आरोप में गिरफ्तार
फोटो सुनील गुप्ता देंगे रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के पास से बुधवार के दिन एक महिला निशि के गले से एक अपराधी चेन छीन कर भागने लगा. घटना के बाद कुछ लोगों ने अपराधी को एसएसपी आवास के पास घेर कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम कर पिटाई की. घटना […]
फोटो सुनील गुप्ता देंगे रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के पास से बुधवार के दिन एक महिला निशि के गले से एक अपराधी चेन छीन कर भागने लगा. घटना के बाद कुछ लोगों ने अपराधी को एसएसपी आवास के पास घेर कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम कर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही पास खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले भी वहां पहुंचे. जिसने पूछताछ में पुलिस को अपना नाम अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी सदाकत अंसारी बताया. घटना के बाद लोग सदाकत अंसारी को लेकर लालपुर थाना पहुंचे. लेकिन घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र में पड़ने की वजह से लालपुर पुलिस ने उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.