ठंड का कहर : तीन बच्चों समेत सात की मौत, कल से बदलेगा मौसम, दो और तीन को होगी बारिश

राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया रांची/गढ़वा/हंटरगंज/हरिहरगंज/मैक्लुस्कीगंज/लिट्टीपाड़ा. ठंड जानलेवा हो गयी है. पिछले 72 घंटों (शनिवार से सोमवार के बीच) में राज्य के विभिन्न जिलों में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत ठंड से हो गयी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अब भी शीतलहर का असर बरकरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
रांची/गढ़वा/हंटरगंज/हरिहरगंज/मैक्लुस्कीगंज/लिट्टीपाड़ा. ठंड जानलेवा हो गयी है. पिछले 72 घंटों (शनिवार से सोमवार के बीच) में राज्य के विभिन्न जिलों में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत ठंड से हो गयी है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अब भी शीतलहर का असर बरकरार है. लगभग पूरे राज्य का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. सोमवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. जबकि डालटनगंज राज्य में सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
पलामू जिले के हरिहरगंज बाजार में सोमवार को ठंड लगने से कोठीला गांव निवासी मुकेश भुइयां के पांच माह के बच्चे की मौत हो गयी. मां कुसुम देवी बच्चे को लेकर बाजार खरीदारी करने गयी थी. इसी दौरान उसके मुंह व नाक से खून आने लगा. आनन-फानन में उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, रविवार को गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में ठंड लगने से नंदू कुरवा की मौत हो गयी. वहीं, सोमवार को नगर उंटारी के हलिवंता खुर्द गांव में 45 वर्षीय कबूतरी देवी की मौत ठंड से हो गयी. जानकारी के अनुसार, रात में वह खाना खाने के लिए जैसे ही बैठी अचानक उसका पूरा बदन अकड़ गया और उसकी मौत हो गयी. धनबाद की बरवापूर्व पंचायत के खड़काबाद गांव की निवासी यमुना दासी (78) की मौत रविवार रात ठंड लगने हो गयी.
लिट्टीपाड़ा प्रखंड की करमाटांड पंचायत के कचना गांव निवासी चिकना पहाड़िया के तीन वर्षीय बेटे लुकस पहाड़िया की मौत शनिवार को हो गयी. रविवार को इसी पंचायत के मासधारी गांव निवासी बईदा पहाड़िया के तीन वर्षीय बेटे कांबे पहाड़िया की मौत भी ठंड से होने की बात कही जा रही है. हालांकि, ठंड से मौत की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है.
कल से बदलेगा मौसम, दो और तीन को होगी बारिश
मौसम विभाग ने एक जनवरी से मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम बदलने के बाद आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. राज्य के उत्तरी-पश्चिमी तथा मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. विभाग का पूर्वानुमान है कि दो और तीन जनवरी को पूरे राज्य में गर्जन और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. तीन को भी एक-दो स्थानों पर गर्जन और वज्रपात हो सकता है. विभाग ने राज्य को इसके लिए एलर्ट रहने का आग्रह किया है.
10 डिग्री से नीचे चल रहा पूरे झारखंड का पारा
ठंड से इनकी हुई मौत
स्थान मृतक उम्र
हरिहरगंज मुन्ना पांच माह
गढ़वा नंदू कुरवा 45 वर्ष
गढ़वा कबूतरी देवी 45 वर्ष
चतरा मनीष कुमार 18 वर्ष
लिट्टीपाड़ा लुकस पहाड़िया तीन वर्ष
लिट्टीपाड़ा कांबे पहाड़िया तीन वर्ष
धनबाद यमुना दासी 78 वर्ष
न्यूनतम तापमान
बोकारो 6.6
चाईबासा 6.6
गिरिडीह 6.5
डालटनगंज 5.6
दुमका 6.5
रांची 6.5
ठंड में बीपी बढ़ने से हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. ठंड में बीपी की जांच अवश्य करानी चाहिए. अगर चक्कर या सिर व सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डाॅक्टर से मिले.-डाॅ जेके मित्रा, फिजिशियन, रिम्स
बाइक से लौट रहा था युवक, हो गयी मौत
चतरा के हंटरगंज के उरैली गांव निवासी सहदेव यादव के 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की रविवार देर शाम ठंड लगने से मौत हो गयी. वह इंटर का छात्र था. वह पिता के साथ बाइक से बहन से मिल कर लौट रहा था़ इसी दौरान ठंड लग गयी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, मैक्लुस्कीगंज का पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस
मैक्लुस्कीगंज में शीत लहर व कोहरे का कहर जारी है. सोमवार को मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सोमवार की सुबह कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा.
बुजुर्ग के लिए सावधानी
ठंड में बाहर निकलने से बचें.
जरूरी होने पर पूरे शरीर को ढक कर निकलें.
ठंडा पानी नहीं पीयें.
ठंड पानी से स्नान नहीं करें.
अलसुबह नहीं टहलें.
नियमित सरसों तेल से मालिश करें.
बच्चों के लिए सावधानी
बच्चे को गीले कपड़ाें में नहीं रहने दें.
पूरे शरीर को ढंक कर रखें.
गर्म व ताजा खाना ही दें
गर्म व हल्दी युक्त दूध दें
नवजात का नैपकिन भींगा नहीं रहने दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >