Loading election data...

जानें क्‍यों लोगों ने झारखंड में जलाया रवीना टंडन, फराह खान भारती का पुतला

रांची : मसीही समुदाय ने एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में ईसाई धर्म के पवित्र शब्द ‘अल्लेलुइया’ का मजाक उड़ाने के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक फराह खान व हास्य कलाकार भारती सिंह का पुतला फूंका़ बिशपों द्वारा मना किये जाने के कारण उनके खिलाफ एफआइआर नहीं कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 7:18 AM
रांची : मसीही समुदाय ने एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में ईसाई धर्म के पवित्र शब्द ‘अल्लेलुइया’ का मजाक उड़ाने के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक फराह खान व हास्य कलाकार भारती सिंह का पुतला फूंका़ बिशपों द्वारा मना किये जाने के कारण उनके खिलाफ एफआइआर नहीं कराया गया है़ झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है़
कार्यकारी अध्यक्ष अलबिन लकड़ा ने कहा कि ईसाई समाज के लिए ‘अल्लेलुइया’ आस्था का शब्द है, जिसका अर्थ ‘परमेश्वर की महिमा’ है़ उक्त शो में इस शब्द की गलत व्याख्या करते हुए मजाक उड़ाया गया है, जिससे ईसाई समाज आहत है़ महासचिव विकास तिर्की ने कहा कि ये सबसे बड़ी गलती सोनी टीवी चैनल की है़ सोनी टीवी के शो के दौरान माफी मांगी जाये, अन्यथा चैनल का बहिष्कार करना होगा़
मौके पर संरक्षक सुजीत कुजूर, संदीप तिगा, हर्षित तिर्की, अंबर बेक, अमरदीप केरकेट्टा, लुइस बाड़ा, मुक्ति मिंज, आकाश मिंज, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष अलबिनुस तिग्गा, ऑल चर्चेज कमेटी के अटल खेस व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version