मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

सीएम के कांके रोड स्थित आवास में दिनभर बधाई देनेवालों का लगा रहा तांता रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी. झारखंड की समस्त जनमानस की अपेक्षा के अनुरूप राज्य प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:18 AM
सीएम के कांके रोड स्थित आवास में दिनभर बधाई देनेवालों का लगा रहा तांता
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी. झारखंड की समस्त जनमानस की अपेक्षा के अनुरूप राज्य प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है और नया राज्य गढ़ना है.
उन्होंने यह बात उनके आवास में मिलने आये मुलाकातियों से कही. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के अवसर पर राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, पलामू, संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडलों से रांची पहुंचे लोगों ने भी सोमवार को मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिल कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री आवास में दिनभर चहल-पहल रही. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे लोगों में सभी समुदाय और सभी वर्ग के लोग शामिल थे. मुख्यमंत्री बधाई देने पहुंचे लोगों से सहर्ष मिले और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version