अनगड़ा : बीसा में शहीद जीतराम बेदिया की जयंती मनायी गयी

अनगड़ा : बीसा में अमर शहीद जीतराम बेदिया की 217वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा कि देश के लिए संघर्ष करनेवाले व बलिदान देनेवाले जीतराम बेदिया के बताये मार्ग पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:44 AM
अनगड़ा : बीसा में अमर शहीद जीतराम बेदिया की 217वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा कि देश के लिए संघर्ष करनेवाले व बलिदान देनेवाले जीतराम बेदिया के बताये मार्ग पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल वीरों को सम्मानित करने का कार्य किया, जिन्हें भुला दिया गया था.
ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पता कर उनकी जीवनी देशवासियों तक पहुंचाने का काम हुआ है. इससे पूर्व सांसद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, राजद नेता अनिल सिंह आजाद, कांग्रेस के अमूल्य नीरज खलखो, प्रमुख अनीता गाड़ी, सुषमा देवी, कमलाकांत मुंडा सहित अन्य ने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दिलीप बेदिया, महावीर बेदिया, अनीता देवी, भुवनेश्वर बेदिया, बुधराम बेदिया, जीवधन बेदिया, जयराम बेदिया, देवनारायण बेदिया, अशोक बेदिया, धनेश्वर बेदिया, छत्रपति बेदिया, मेघनाथ बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version