रांची :देश का विनाश कर रही केंद्र सरकार : विनोद
रांची : नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) तथा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में सोमवार को वाम दल, झामुमो, झाविमो, सामाजिक व छात्र संगठनों ने संविधान बचाओ मार्च के तहत प्रदर्शन किया. सभी जिला स्कूल में एकजुट हुए. यहां से राजभवन तक मार्च निकाला जाना था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर जिला स्कूल में […]
रांची : नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) तथा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में सोमवार को वाम दल, झामुमो, झाविमो, सामाजिक व छात्र संगठनों ने संविधान बचाओ मार्च के तहत प्रदर्शन किया. सभी जिला स्कूल में एकजुट हुए. यहां से राजभवन तक मार्च निकाला जाना था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर जिला स्कूल में ही सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के नाम पर देश का विनाश कर रही है. सरकार की नीतियों से गरीब परेशान हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आयी है, बेरोजगारी में वृद्धि हुई है़ देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटा जा रहा है़ देश में सीएए व एनआरसी थोप दिया गया है़ जब इसका चारों ओर विरोध होने लगा, तो जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों का समझाने का प्रयास किया जा रहा है़ कार्यक्रम में माले, माकपा, भाकपा, जेवीएम, जेएमएम, छात्र संगठनों में आयसा, एमएसएस, एसएफआइ, एआइएसएफ, स्वयंसेवी संस्था जनाधिकार सभा सहित कई संगठन शामिल हुए़
जबरन मार्च निकालने का प्रयास, पुलिस ने रोका तो हुई नोंक-झोंक
इस दौरान छात्र संगठन के सदस्य जबरन जिला स्कूल से मार्च निकालना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया़ इसको लेकर पुलिस से थोड़ी नोंक-झोंक भी हुई़ बाद में संगठन में शामिल अन्य लोगों ने उन्हें समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया. प्रदर्शन को देखते हुए सीसीआर डीएसपी विकास व कोतवाली थाना प्रभारी कैंप किये हुए थे़
हेमंत सोरेन से मिले विनोद सिंह व अरुप चटर्जी : सभा के बाद विनोद सिंह व अरुप चटर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सीएम से राज्य में सीएए व एनआरसी लागू नहीं करने का आग्रह किया
.
नेताओं ने की शिरकत : कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, दयामनी बारला, सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. छात्र नेता स्वाति ने कहा कि सीएए व एनआरसी असंवैधानिक है़
सरकार फूट डालो शासन करो की तर्ज पर काम कर रही है़ आज देश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. मौके पर कांग्रेस सुशांतो मुखर्जी, जीके बक्सी, केडी सिंह, एके रसीदी, भुनेश्वर केवट, प्रफुल्ल लिंडा, वसीर चटर्जी, अंतु तिर्की, आलोका कुजूर आदि मौजूद थे.