रांची : आठ आइपीएस बनेंगे डीआइजी और दो आइजी

रांची : आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दिये जाने को लेकर सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई. इनमें एसपी से सेलेक्शन ग्रेड, सेलेक्शन ग्रेड से डीआइजी और डीआइजी से आइजी में प्रोन्नति देेने को लेकर सहमति बनी. 2006 बैच के झारखंड कैडर के आठ आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति डीआइजी रैंक में होगी. इनमें एटीएस एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:49 AM
रांची : आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दिये जाने को लेकर सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई. इनमें एसपी से सेलेक्शन ग्रेड, सेलेक्शन ग्रेड से डीआइजी और डीआइजी से आइजी में प्रोन्नति देेने को लेकर सहमति बनी. 2006 बैच के झारखंड कैडर के आठ आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति डीआइजी रैंक में होगी. इनमें एटीएस एसपी ए विजया लक्ष्मी, देवघर एसपी नरेंद्र सिंह, एसटीएफ एसपी शैलेंद्र सिन्हा, एसटीएफ एसपी क्रांति गड़देशी, विशेष शाखा एसपी सुदर्शन मंडल, पाकुड़ एसपी राजीव रंजन सिंह शामिल हैं.
इनके अलावा दो 2006 बैच के अधिकारी माइकल राज और अनूप टी मैथ्यू केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. दोनों को परफॉर्मा प्रोन्नति दी जायेगी. वहीं, 2002 बैच के अाइपीएस साकेत कुमार सिंह और विपुल शुक्ला को आइजी में प्रोन्नति दी जायेगी. इनके अलावा छह-सात एसपी को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति देने पर भी सहमति बनी. अभी गृह विभाग से इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version