रांची : डिवाइडर से टकरायी जीप, जवान घायल
रांची : रविवार की देर रात कांके के जोड़ा पुल के समीप स्कॉट जीप(जेएच 01डीडी-4275) डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार कुछ जवान घायल हो गये़ सभी जवानों को नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया़ बताया जाता है कि स्कॉट जीप पतरातू से रांची की ओर आ रही थी, उसी दौरान आगे […]
रांची : रविवार की देर रात कांके के जोड़ा पुल के समीप स्कॉट जीप(जेएच 01डीडी-4275) डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार कुछ जवान घायल हो गये़ सभी जवानों को नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया़ बताया जाता है कि स्कॉट जीप पतरातू से रांची की ओर आ रही थी, उसी दौरान आगे एक कार आ गयी.
कार को बचाने के क्रम में स्कॉट जीप के चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार में टक्कर मारते हुए जीप डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में कार सवार को भी हल्की चोट लगी़ जानकारी मिलने पर कांके पुलिस मौके पर पहुंची़ बाद में कार चालक और जीप पर सवार जवानों के बीच समझौता हो गया़