रांची : पिर्रा में जमीन कारोबारी की हत्या

रातू : रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे (56) को सोमवार की रात करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. उनके सीने में तीन गोली मारी गयी है. आनन-फानन में उन्हें देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:51 AM
रातू : रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे (56) को सोमवार की रात करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. उनके सीने में तीन गोली मारी गयी है. आनन-फानन में उन्हें देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिर्रा चौक में कमलेश दुबे की किराने की दुकान है. सोमवार की रात 6.55 बजे दुकान बंद कर घर आ रहे थे. घर के गेट के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर चार गोलियां चला दी.
इसमें से तीन गोली उनके सीने में जा लगी. इसके बाद दोनों अपराधी काठीटांड़ चौक की ओर भाग निकले. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि हरमू में रहनेवाले कमलेश के पुराने पार्टनर नागेंद्र प्रसाद सैनी से जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है
रांची : मोरहाबादी के कुसुम विहार निवासी सिमडेगा के अपर समाहर्ता आलोक कुमार ने किरायेदार गौरव अग्रवाल पर डेढ़ लाख रुपये धोखाधड़ी करने व फ्लैट का सामान लेकर भाग जाने का आरोप लगया है़ इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आलोक के अनुसार मोरहाबादी स्थित गोकुलधाम अपार्टमेंट में उनका फ्लैट ए-304 है़ जिसे उन्होंने गौरव अग्रवाल को 14,000 रुपये प्रति माह किराये पर दिया था़ आरोप है कि गौरव ने किराया चुकाने के लिए चेक दिया था, जो बाउंस कर गया़
आलाेक कुमार ने प्राथमिकी में लिखा है फ्लैट लेते वक्त 11 महीने का एकरारनामा हुआ था़ उस समय जनवरी से अगस्त 2019 तक का जो किराया हुआ था, उसे नकद नहीं देकर गौरव ने दो चेक दिया था, जो बाउंस कर गया था़
बार-बार किराया मांगने पर उसने बिना बताये फ्लैट खाली कर दिया और चाबी भी नहीं दी. इतना ही नहीं फ्लैट में लगा सीलिंग फैन व प्लास्टिक की कुर्सी भी लेकर चला गया. वर्तमान में गौरव मोरहाबादी के मान्या पैलेस के समीप गीतांजलि अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रह रहा है़ वह मूल रूप लातेहार के बालूमाथ का निवासी है़ आरोप है कि इस ठगी में उसकी पत्नी, माता-पिता भी शामिल है़ं आलोक कुमार का कहना है कि गौरव पहले भी कई लोगों को ठग चुका है़ इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version