रांची : आपकी किताबें नये वर्ष में मेरा ज्ञानवर्द्धन करेंगी : हेमंत

रांची : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री हेमंति सोरेन ने ट्वीट कर लोगों द्वारा दिये गये किताबों की तस्वीर जारी की है. उन्होंने लिखा है कि अापके द्वारा दिये गये उपहार स्वरूप ये किताबें नव वर्ष में मेरा ज्ञानवर्द्धन करेंगे. साथ ही ये आगामी कई वर्षों तक कई आगामी कई पीढ़ियों का पर्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 6:03 AM
रांची : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री हेमंति सोरेन ने ट्वीट कर लोगों द्वारा दिये गये किताबों की तस्वीर जारी की है. उन्होंने लिखा है कि अापके द्वारा दिये गये उपहार स्वरूप ये किताबें नव वर्ष में मेरा ज्ञानवर्द्धन करेंगे. साथ ही ये आगामी कई वर्षों तक कई आगामी कई पीढ़ियों का पर्थ प्रदर्शन भी करेंगी. धन्यवाद, साथियों आपके प्यार के लिए.
नववर्ष के संकल्प पर श्री सोरेन ने एक बातीचत में कहा कि जिन उद्देश्यों और जिन आशाओं के साथ लोगों ने हमें चुना है. मैं उन पर खरा उतरूं यही लक्ष्य होगा. यही मेरा उद्देश्य होगा. इधर, मंगलवार को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मिलने वालों का तांता लगा रहा. पूर्व महाधिवक्ता आरएस मजुमदार, पूर्व आइपीएस रेजी डुंगडुंग, कोल्हान विवि की वीसी शुक्ला मोहंती, पूर्व विधायक सुखदेव भगत समेत कई अन्य लोगों ने मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version