हाड़ कंपा रही ठंड : आज व कल होगी बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना, चार तक स्कूल बंद

रांची : राज्य भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. न्यूनतम तापमान का असर आम जनजीवन पर भी दिख रहा है. ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने एक और दो जनवरी को राज्य कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान किया है.झारखंड में कड़ाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 6:32 AM

रांची : राज्य भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. न्यूनतम तापमान का असर आम जनजीवन पर भी दिख रहा है. ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने एक और दो जनवरी को राज्य कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान किया है.झारखंड में कड़ाके की ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. सभी जिलों के उपायुक्तों के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश दिया कि वे 4 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखें. साथ ही कहा कि माध्यमिक और +2 स्कूलों में कक्षा का संचालन 10 बजे से 2 बजे तक किया जाये.

विभाग के अनुसार, दो जनवरी के बाद मौसम साफ हो जायेगा. एक और दो जनवरी को राज्य में निम्न दबाव का असर रहेगा. इससे कई स्थानों पर गर्जन के साथ ओला वृष्टि और वज्रपात हो सकती है. दो जनवरी को कहीं-कहीं दो या इससे अधिक बार हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया गया है. इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य भर में ठंड से लगभग सात लोगों की मौत हो गयी है़

कांके का तापमान 3.2 व मैक्लुस्कीगंज का तापमान दो डिग्री : मंगलवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. बीएयू स्थित तापमापी यंत्र से न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन ने अपने घर में तापमान मापक यंत्र से मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया.

एक ओर जहां कंपकंपाती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं मैक्लुस्कीगंज व आसपास के नावाडीह, लपरा, हेसलौंग, कोनका, दुल्ली सहित कई क्षेत्रों में सुबह छह बजे से घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर रहने के कारण मैक्लुस्कीगंज-रांची व चंदवा रूट पर राहगीरों को परेशानी हुई.

दो जनवरी के बाद मौसम साफ होगा, 24 घंटे में राज्य भर में ठंड से सात की मौत
रांची : झारखंड में लगातार पड़ रही ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ पिछले 24 घंटे में राज्भर में ठंड से लगभग सात लोगों की मौत हो चुकी है़ मंगलवार को ठंड से हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के गोशला गांव में 28 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, गढ़वा जिले के श्रीबंशीधर नगर और मझिआंव में तीन लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी.
लातेहार जिले की डीही पंचायत के मुरूप गांव निवासी जाकिर मिंया (55) की मौत ठंड लगने से हो गयी. गोमिया और चक्रधरपुर में ठंड से पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो चुकी है़ 30 दिसंबर को केरी गांव के महा मांझी (70 वर्ष) की मौत हो गयी.वहीं चक्रधरपुर के पोटका आदिवासी टोला में ठंड से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी़

Next Article

Exit mobile version