रांची :सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करने का प्रस्ताव सदन में लायें
रांची. ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन व आदिवासी जनविकास परिषद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम व रामेश्वर उरांव द्वारा नागरिकता संसोधन कानून 2019, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी व राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी झारखंड में लागू नहीं करने संबंधी बयान का स्वागत किया है़ मंगलवार को एसोसिएशन व परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एस अली रंजीत उरांव […]
रांची. ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन व आदिवासी जनविकास परिषद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम व रामेश्वर उरांव द्वारा नागरिकता संसोधन कानून 2019, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी व राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी झारखंड में लागू नहीं करने संबंधी बयान का स्वागत किया है़
मंगलवार को एसोसिएशन व परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एस अली रंजीत उरांव के नेतृत्व में मंत्री आलमगीर आलम के आवास में उनसे मुलाकात की और केरल की तर्ज पर झारखंड के सदन से भी सीएए, एनआरसी व एनपीआर लागू नहीं करने संबंधी प्रस्ताव लाने की मांग की. एस अली ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि संविधान विरोधी किसी भी कानून को राज्य में लागू नहीं होने दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में महादेव उरांव, लतीफ आलम, नौशाद आलम, सन्नी टोप्पो, अफताब आलम, मोदस्सिर अहरार, इमरान अंसारी आिद शामिल थे़