रांची : थाने के अफसरों के काम की होगी समीक्षा
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए अब थाने में पदस्थापित पुलिस अफसरों के कामों की रोजाना समीक्षा होगी. काम के प्रति अफसरों को जिम्मेवार बनाने और उनके कार्यों की समीक्षा के लिए यह पहल एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुरू की है. थाने में पदस्थापित किस पुलिस पदाधिकारी ने कितने पासपोर्ट […]
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए अब थाने में पदस्थापित पुलिस अफसरों के कामों की रोजाना समीक्षा होगी. काम के प्रति अफसरों को जिम्मेवार बनाने और उनके कार्यों की समीक्षा के लिए यह पहल एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुरू की है.
थाने में पदस्थापित किस पुलिस पदाधिकारी ने कितने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया, कितने परिवाद या शिकायतवाद की जांच की, इसके अलावा केस सहित दूसरे मामले में कौन-कौन से काम किये, इससे संबंधित सभी अफसरों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर थानेदार रोजाना एसएसपी को देंगे. इसके आधार पर एसएसपी पुलिस अफसरों के काम की समीक्षा करेंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस व्यवस्था के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि कौन पुलिस अफसर काम कर रहे हैं और कौन नहीं. काम नहीं करनेवालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.