रांची :ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. मृतक की पहचान पटना के कुंडी निवासी कुंदन कुमार व घायल की पहचान पंडरा के आइटीआइ बस स्टैंड बनहौरा के रहनेवाले सूरज साव के रूप में हुई. कुंदन पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 9:36 AM
नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट ओवरब्रिज पर ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. मृतक की पहचान पटना के कुंडी निवासी कुंदन कुमार व घायल की पहचान पंडरा के आइटीआइ बस स्टैंड बनहौरा के रहनेवाले सूरज साव के रूप में हुई.
कुंदन पिता अर्जुन सिंह पंडरा में रहकर इंडसइंड बैंक में काम करता था व सूरज इंडसइंड बैंक में इंश्योरेंस विभाग में कार्यरत था. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक (जेएच01डीडी-1971) से टाटीसिलवे की और जा रहे थे. इसी दौरान आरा गेट ओवरब्रिज पर ओवरटेक करने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी दी, जिससे कुंदन की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं कुंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
रांची़ बूटी मोड़ स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के समीप खेलगांव पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी जब पहचान नहीं हो पायी, तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि दुर्घटना में मौत हुई होगी, क्योंकि उसके पैर में चाेट लगी हुई थी और नाक से खून बह रहा था़ उसकी जेब से भी कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार वेश भूषा से मृतक भिखारी जैसा लग रहा था़

Next Article

Exit mobile version