रांची के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे, डीसी ने जारी किया आदेश
रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. सभी जिलों के उपायुक्तों के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश दिया कि वे 4 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखें. साथ ही कहा कि माध्यमिक और +2 स्कूलों में कक्षा का […]
रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. सभी जिलों के उपायुक्तों के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने स्कूलों को निर्देश दिया कि वे 4 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखें. साथ ही कहा कि माध्यमिक और +2 स्कूलों में कक्षा का संचालन 10 बजे से 2 बजे तक किया जाये. वहीं, रांची के उपायुक्त ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रांची के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.
#Ranchi please take note- All schools of Ranchi will remain closed till 07th January due to weather condition.
Stay Warm, Stay Safe! @rmray @tweetmittal @DDC_Ranchi @DproRanchi @imshekharshiv
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) January 1, 2020
उल्लेखनीय है कि एक जनवरी, 2020 की सुबह से राजधानी रांची समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है. कुछ जिलों में बारिश भी हो रही है. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रहा है. इसलिए स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश जारी किये गये हैं.