रांची : हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र में भाजपा बिना विधायक दल के नेता के जायेगी़ भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ जनवरी से पहले विधायक दल के नेता का चयन नहीं होगा़ पार्टी आलकमान फिलहाल झारखंड में विधायक दल के नेता व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का मामला नहीं देख रहा है़ इन दोनों पदों के चयन में अभी देरी हो सकती है़ ऐसे में छह जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में प्रतिपक्ष का नेता नहीं होगा़
Advertisement
विशेष सत्र में बिना विधायक दल के नेता के जायेगी भाजपा
रांची : हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र में भाजपा बिना विधायक दल के नेता के जायेगी़ भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ जनवरी से पहले विधायक दल के नेता का चयन नहीं होगा़ पार्टी आलकमान फिलहाल झारखंड में विधायक दल के नेता व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का मामला नहीं देख […]
उल्लेखनीय है कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक भेजेगा़ इस दिशा में अब तक केंद्रीय नेतृत्व ने कोई पहल नहीं की है़ पार्टी के कई विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क भी किया है़ मिली जानकारी के अनुसार पार्टी किसी आदिवासी चेहरे को विधायक दल का नेता चुन सकती है़ इसमें नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम चल रहा है़ वहीं भाजपा अध्यक्ष की जवाबदेही किसी गैर आदिवासी को दी जा सकती है़
सुनसान रहा सचिवालय, उपस्थिति कम रही
रांची. झारखंड सचिवालय पहली जनवरी को सुनसान रहा. सामान्य दिनों की तुलना में सचिवालय में कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति काफी कम रही. पहली पाली में कर्मियों की उपस्थिति रही. वे दफ्तर पहुंचे, लेकिन दोपहर बाद अधिकतर कर्मी निकल गये.
कर्मचारियों-अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर कर्मियों ने छुट्टी ले रखी थी. यह स्थिति प्रोजेक्ट भवन सचिवालय से लेकर नेपाल हाउस सचिवालय, एफएफपी बिल्डिंग, अभियंत्रण भवन में भी देखी गयी. दफ्तरों में कोई कामकाज भी नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement