13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूंदाबांदी से साल की शुरुआत, अभी तीन दिन राहत नहीं, रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को कहीं हल्के तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं. साल के पहले दिन मौज-मस्ती करनेवाले भी निराश हुए. सुबह से ही मौसम का मिजाज […]

बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को कहीं हल्के तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं. साल के पहले दिन मौज-मस्ती करनेवाले भी निराश हुए. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमान में दिन भर बादल छाये रहने के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए. दिन भर ठंड का एहसास होता रहा.

चार जनवरी तक असर रहने का अनुमान
विभाग के अनुसार चार जनवरी तक कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. कहीं -कहीं बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे में रात के तापमान में वृद्धि होगी. पांच जनवरी से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह और रात में धुंध रह सकती है. तीन जनवरी से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ सकता है. चार को कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू को छोड़ शेष जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है.
आठवीं तक की कक्षाएं सात जनवरी तक बंद
डीसी राय महिमापत रे ने रांची जिले के सभी सरकारी व निजी प्रारंभिक विद्यालयों को सात जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. इस आदेश के आलोक में डीइअो मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि प्रारंभिक विद्यालयों की पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. हाइस्कूल व प्लस-टू स्कूलों में नाैवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगी. पेज 03 भी देखें
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दो जनवरी तक रहने की उम्मीद है. तीन जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर तीन व चार जनवरी को रह सकता है. पांच जनवरी को झारखंड से इसका कम होने लगेगा.
-एसटी कोटाल, निदेशक, मौसम केंद्र, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें