सिकिदिरी : उम्मीद और विश्वास से भरा नववर्ष 2020 बुधवार की मध्यरात्रि काफी उत्साह के साथ प्रवेश किया. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नववर्ष का स्वागत किया. हुंडरू फॉल व गेतलसूद डैम सैलानियों से गुलजार रहा. हालांकि बीते वर्ष की तुलना में इस बार कम भीड़ दिखी.
Advertisement
हुंडरू फॉल में नववर्ष पर उमड़े पर्यटक
सिकिदिरी : उम्मीद और विश्वास से भरा नववर्ष 2020 बुधवार की मध्यरात्रि काफी उत्साह के साथ प्रवेश किया. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नववर्ष का स्वागत किया. हुंडरू फॉल व गेतलसूद डैम सैलानियों से गुलजार रहा. हालांकि बीते वर्ष की तुलना में इस बार कम भीड़ दिखी. आसमान में काली घटा के साथ झमाझम […]
आसमान में काली घटा के साथ झमाझम बारिश के कारण उत्साह में थोड़ी खलल जरूर पड़ी. अधिकांश लोग मौसम के मिजाज को भांपते हुए अपने परिवार के साथ घरों में ही दुबकने को विवश हो गये. हालांकि युवाओं का उत्साह पूरे चरम पर था. पूरा क्षेत्र नागपुरी व हिंदी गानों से गुंजायमान था. सभी नाच-गाकर नये साल का उत्साह मना रहे थे.
साल का पहला दिन रहने के कारण मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना भी हुई. सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. स्थानीय पर्यटन कर्मियों के अलावे पुलिस के जवान भी लगाये गये थे. झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हुंडरू फॉल में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी थी.
इस बार जलप्रपातों में स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा पर्यटकों के फर्स्ट ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. पर्यटक दिनभर इधर-उधर दवा के लिए भटकते रहे. वहीं शाम में हुंडरू फॉल में जे एच 01एई 4272 कार ने जेएच 01 बीजी 4442 बाइक को पीछे से ठोकर मारी जिससे बाइक सवार एक महिला, पुरुष व एक पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गयी. घायल लोग नामकोम के रहनेवाले बताये जाते हैं.
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में नववर्ष को लेकर लोगों के बीच उत्साह व जश्न का माहौल रहा. यहां सुबह से शाम तक हुई हल्की बूंदाबांदी और ठंड के कारण लोग घर से बाहर कम ही निकले. बावजूद यहां नववर्ष के स्वागत के लिए लोगों में उत्साह की कमी नहीं थी.
मौसम के खराब होने व कड़कड़ाती ठंड के बाद भी मांडर के बीआरखो दह व वन उत्पादकता संस्थान के निकट कई जगहों पर युवा तिरपाल लगा कर पिकनिक मनाते दिखे. वहीं जो लोग घर से बाहर नहीं निकले उन्होंने अपने घरों में ही परिवार के साथ जश्न मना कर नये साल का स्वागत किया. नववर्ष को लेकर स्थानीय गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना व मिस्सा पूजा की गयी. लोगों ने ईश्वर से परिवार की सफलता व सुख-समृद्धि की कामना की.
बुढ़मू. नववर्ष में अवसर पर रिमझीम बारिश के बीच पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखी गयी. इस दौरान तीरू फॉल, जिकरा फॉल, धोड़धोड़ा फॉल, एकैशी महादेव में सैलानियों की भीड़ रही. कुछ अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे तो कुछ अपने परिवार के साथ. वहीं कई जगहों पर लड़कियों को समूह में पिकनिक मनाते देखा गया. बारिश के दौरान भी सैलानियों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी.
भगवान बिरसा जैविक उद्यान में कम पर्यटक पहुंचे
ओरमांझी. भगवान विरसा जैविक उद्यान चकला में इस वर्ष एक जनवरी के दिन बारिश होने व खराब मौसम रहने के कारण पर्यटक कम आये. बिगत वर्ष पर्यटकों की अपार भीड़ को देखते हुए उद्यान प्रबंधन ने मुक्कमल व्यवस्था किया था. टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ायी गयी थी, लेकिन कोई काउंटर में भीड़ नहीं देखी गयी. 01 जनवरी 2019 को उद्यान में 12,810 वयस्क व 1111 बच्चा पर्यटकों ने प्रवेश टिकट लिया था.
लेकिन इस वर्ष 2020 में साल के पहले दिन मौसम के कारण उद्यान में 5,227 वयस्क व 834 बच्चा पर्यटकों ने प्रवेश टिकट लिया. बारिश के कारण रूक्का डैम में पर्यटकों व पिकनिक करनेवाले कम पहुंचे. हालांकि कुछ युवकों की टोली नागपुरी गीत के धुन पर थिरकते नजर आये. वहीं ओरमांझी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद रही.
फन कैसल पार्क में नववर्ष धूमधाम से मना
रातू. रातू स्थित फन कैसल पार्क में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया. सुबह से मौसम खराब रहने के कारण पर्यटकों की भीड़ अपेक्षाकृत नहीं रही. लोगों ने साल के प्रथम दिन जिंगल्स 2020 में शामिल होकर खूब मस्ती की.
प्रतियोगिता की शुरुआत कीड्स डांस से की गयी. फैशन शो में युगल जोड़ी ने रैंप पर चल कर लोगों का दिल जीता. इस दौरान पार्क में स्टाइलिश गर्ल की खोज की गयी. युगल जोड़ी ने भी मस्ती धमाल किया तथा जादू शो का आनंद लिया. वही पार्क प्रबंधन ने बच्चों का जन्मदिन केक काट कर मनाया व प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार प्रदान किया.
पार्क में आये लोगों ने ड्रैगन कोस्टर, स्काई ट्रेन, गो कार्ट, मैजिकल टनल, स्ट्राइकिंग कार, हाराकिरी, कैटरपिलर, द जंगल समेत मोटर व पैडल वोटिंग का लुत्फ उठाया. जिंगल्स 2020 का समापन गुरुवार को किया जायेगा. विजयी प्रतिभागी फैशन शो में पूजा जैन, पासिंग द बाॅल में प्रीति, अनिता, कीड्स डांस में जनिशा कुमारी, डांस में राजू खलखो, बेस्ट पुशअप में अशरफ आलम विजेता बने.
नववर्ष पर युवाओं ने खूब की मस्ती
बेड़ो. नववर्ष पर पिकनिक मनानेवालों पर आज मौसम की बेरुखी ने मजा किरकिरा कर दिया. सुबह में कुहासा व बादल दिन में रुक-रुक कर हो रही ने बारिश ने थोड़ा परेशान किया. फिर भी उमंग में युवकों व बच्चों की कुछ टोली को पिकनिक स्थल करांजी डैम, जामटोली बांध, हाथी दह, सुयतू बारी व मुड़हर बाबा पहाड़ में पिकनिक मनाते देखे गये. बारिश के कारण कई लोगों ने घर में ही रहना मुनासिब समझा.
लापुंग साईं मंदिर में भीड़
लापुंग. नववर्ष पर प्रखंड के साईं मंदिर में क्षेत्र के श्रद्धालु काफी संख्या में आये. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह की कमी नहीं दिखी. साईं मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे में लोगों ने भोग ग्रहण किया. पिकनिक मनानेवालों को बारिश से थोड़ी निराशा हुई. लतरातु डैम और घघारी जलप्रपात में भारी संख्या में पिकनिक मनानेवाले लोग नहीं पहुंच पाये. नववर्ष पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था. मंदिर में भक्ति सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement