बाजार में मिस्र का प्याज आने से थोक व खुदरा में कम हुई कीमत
रांची : तुर्की के बाद अब मिस्र का प्याज खाने के लिए तैयार रहें. बुधवार को थोक मंडी पंडरा बाजार समिति में मिस्र का प्याज आया. थोक बाजार में यह 55 रुपये प्रति किलो बिका.... वहीं, नासिक के प्याज की कीमत भी थोक और खुदरा दोनों मंडी में कम हुई है. थोक बाजार में बड़े […]
रांची : तुर्की के बाद अब मिस्र का प्याज खाने के लिए तैयार रहें. बुधवार को थोक मंडी पंडरा बाजार समिति में मिस्र का प्याज आया. थोक बाजार में यह 55 रुपये प्रति किलो बिका.
वहीं, नासिक के प्याज की कीमत भी थोक और खुदरा दोनों मंडी में कम हुई है. थोक बाजार में बड़े साइज का प्याज 60 से 65 रुपये प्रति किलो, मीडियम साइज का प्याज 55 रुपये और छोटे साइज का प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिका.
खुदरा बाजार में प्याज 80-90 रुपये किलो : खुदरा बाजार में भी प्याज की कीमतें कम हुई हैं. बुधवार को प्याज 80-90 रुपये प्रति किलो बिका. पहले प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. प्याज की सप्लाइ भी बढ़ गयी है. बुधवार को कुल 10 गाड़ी में एक गाड़ी मिस्र का प्याज आया है.
मिस्र का प्याज साइज में बड़ा है. एक प्याज का औसत वजन 250 से 300 ग्राम है. आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के सचिव मदन कुमार ने कहा कि थोक बाजार में प्याज की कीमतें लगातार कम हो रही हैं. थोक में 50 से 65 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. मिस्र के प्याज की क्वालिटी काफी बढ़िया है. साइज में यह काफी बड़ा है.
