कार्यकर्ताओं को होना होगा परिपक्व : मुंडा
नामकुम: भाजपा के लिए कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों से कहीं अधिक मायने रखते हैं. पंचायत से लेकर केंद्र स्तर तक अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे परिपक्व बन कर अपनी तार्किक क्षमता को बढ़ाये. एक कार्यकर्ता ही जनता के बीच पार्टी […]
नामकुम: भाजपा के लिए कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों से कहीं अधिक मायने रखते हैं. पंचायत से लेकर केंद्र स्तर तक अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे परिपक्व बन कर अपनी तार्किक क्षमता को बढ़ाये.
एक कार्यकर्ता ही जनता के बीच पार्टी की असली तसवीर पेश कर सकता है़ उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कही. वे रविवार को महिलौंग स्थित सरला बिरला स्कूल में आयोजित भाजपा रांची जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम पदाधिकारी समय-समय पर पार्टी की प्रगति की समीक्षा करें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जल्द ही बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा पार्टी पर की गयी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस झारखंड के लिए काला अध्याय है. बैठक में सांसद सुदर्शन भगत, विधायक रामचंद्र बैठा, प्रो दुखा भगत, गामा सिंह, रामजी लाल शारदा, रामचंद्र नायक, गंगोत्री कुजूर, प्रदीप वर्मा, मनोज वाजपेयी, युवा नेता राजेंद्र मुंडा, प्रमोद सिंह शशिभूषण भगत आदि शामिल थे.