रांची : आदर्श बनेगा जयपाल सिंह मुंडा का टकरा गांव : अर्जुन मुंडा
आदिवासी, झारखंड व देश के लिए खास है तीन जनवरी रांची : आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि तीन जनवरी आदिवासियों, खूंटी, झारखंड व देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन आदिवासियों के हितों की रक्षा व आदिवासी संस्कृति का मार्ग का प्रशस्त करने वाले मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा […]
आदिवासी, झारखंड व देश के लिए खास है तीन जनवरी
रांची : आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि तीन जनवरी आदिवासियों, खूंटी, झारखंड व देश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन आदिवासियों के हितों की रक्षा व आदिवासी संस्कृति का मार्ग का प्रशस्त करने वाले मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का जन्म हुआ.
इन्होंने 40 प्रतिशत आदिवासियों को जागृत करने का काम किया. खूंटी वीरों की भूमि रही है. मैं ऐसे ऐतिहासिक क्षेत्र का सांसद हूं, जहां कि मिट्टी में जन्मे भगवान बिरसा मुंडा समेत कई नेताओं व महापुरुषों ने अपनी आवाज बुलंद की. केंद्र सरकार मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के टकरा गांव को आदर्श गांव बनाने का काम करेगी, ताकि इसकी पहचान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा आदिवासी ही नहीं, बल्कि झारखंड व देश का बड़ा चेहरा रह चुके हैं. जिस तरह उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया, उसी तरह राष्ट्रीय खेल हॉकी में भी देश का नाम रोशन किया. संविधान निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका रही. 40 प्रतिशत भू-भाग में रहने वाले आदिवासियों के लिए उन्होंने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज सदन में बुलंद की.
मंत्रालय के अधीन 4700 विद्यार्थी कर रहे शोध
श्री मुंडा ने कहा आदिवासी मामलों को लेकर मंत्रालय के अधीन 4700 विद्यार्थी शोध कर रहे हैं. मंत्रालय की ओर से उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के साथ शोधार्थियों को सहयोग दिया जा रहा है. मंत्रालय ने रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक योजना बनायी है, ताकि रोड मैप तैयार किया जा सके.
जल्द शुरू होगा डिजिटल लीडरशिप प्रोग्राम
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की नेतृत्व क्षमता के विकास को लेकर जल्द ही डिजिटल लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया जायेगा. इसे फेसबुक के साथ लांच किया जायेगा, ताकि ग्रामीण भारत में रहने वाले जनजातीय समुदाय के युवा इसका लाभ उठा सकें. सीएए व एनआरसी से परेशान होने की जरूरत नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए व एनआरसी से भारत के नागरिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर कुछ लोग भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. पारदर्शी तरीके से आये सुझावों को लेकर सीएए तैयार किया गया है. सदन में दलगत भावना से उठ कर कई दलों ने इसका समर्थन किया है. रांची में ऐसे कई लोग हैं, जो दूसरे स्थानों से आये हैं.
इनकी पहचान कराने का काम पूर्व की सरकारों को ही करना चाहिए था. प्रयास किया जा रहा है कि एक्ट के माध्यम से इनकी पहचान हो सके, ताकि इन्हें लाभ मिल सके. जहां तक एनआरसी का सवाल है, तो इसे यूपीए सरकार ने लांच किया था. उसे ही आगे बढ़ाया जा रहा है
चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, संगठन करेगा समीक्षा
एक सवाल के जवाब में श्री मुंडा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. इसके कई कारण हैं. संगठन के स्तर पर इसकी चर्चा व समीक्षा होगी. पत्थलगड़ी के मामलों को वापस करने के वर्तमान सरकार के फैसले पर पूछे गये सवाल उन्होंने कहा कि यह सरकार की घोषणा है. यह कैसे लागू होगा, यह सरकार ही बतायेगी.