सिल्ली में हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद

सिल्ली : प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. बुधवार की रात हाथियों ने लोटा, पलाशडीह व बांधडीह गांव में धावा बोला. झुंड में करीब 23 हाथी बताये जा रहे हैं. जिनमें एक बच्चा भी है. इन हाथियों ने उक्त तीनों गांव में लगभग 20 किसानों के खेतों में लगी आलू, मटर, अरहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:30 AM
सिल्ली : प्रखंड में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. बुधवार की रात हाथियों ने लोटा, पलाशडीह व बांधडीह गांव में धावा बोला. झुंड में करीब 23 हाथी बताये जा रहे हैं.
जिनमें एक बच्चा भी है. इन हाथियों ने उक्त तीनों गांव में लगभग 20 किसानों के खेतों में लगी आलू, मटर, अरहर समेत सब्जी की खेती को नष्ट कर दिया. इसके अलावे चार घरों की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने जिनके घरों को नुकसान पहुंचाया, उनमें लोटा के प्रह्लाद महतो, चरकु महतो, जोगाई महतो व अनंत महतो शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक हाथी रात करीब 10 बजे गांव में आ धमके. वन विभाग को सूचना मिलने पर काफी मशक्कत के बाद पटाखे व मशाल की सहायता से हाथियों को जंगल की अोर खदेड़ दिया गया. हाथी अब भी पास के ही बुरु जंगल में जमे हुए हैं. इस कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. लोग जागकर रात काट रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version