रांची : प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मंत्री अठावले के खिलाफ शिकायतवाद

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया गया है़ शिकायतवाद अधिवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह की ओर से इसे दाखिल किया गया है़ अदालत ने मामले सुनवाई के लिए एक फरवरी 2020 तिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:35 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में शिकायतवाद दाखिल किया गया है़ शिकायतवाद अधिवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह की ओर से इसे दाखिल किया गया है़ अदालत ने मामले सुनवाई के लिए एक फरवरी 2020 तिथि तय की है़ शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि विदेशों से काला धन लायेंगे़ सभी भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे़
गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी यही बात लोकसभा चुनाव के दौरान कही थी़ शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने आरटीआइ में पीएमओ आॅफिस से पूछा था कि लोगों के पास 15-15 लाख रुपये कब आयेंगे. इसका जवाब आया कि यह आरटीआइ एक्ट 2005 के तहत सूचना अंतर्गत नहीं आता है़

Next Article

Exit mobile version