रांची : रिम्स में मनिका के अरविंद को मिली नयी जिंदगी
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग के डॉक्टरों ने लातेहार के मनिका निवासी अरविंद उरांव को नयी जिंदगी दी है. परिजनों ने बताया कि को एक जनवरी को घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने धारदार लोहे (पहसूल ) से हमला कर दिया. पहसूल अरविंद के […]
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग के डॉक्टरों ने लातेहार के मनिका निवासी अरविंद उरांव को नयी जिंदगी दी है. परिजनों ने बताया कि को एक जनवरी को घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने धारदार लोहे (पहसूल ) से हमला कर दिया.
पहसूल अरविंद के कान के नीचे गर्दन से होते हुए मुंह के अंदर घुस गया. गंभीर हालत में उसे रिम्स लाया गया, जहां गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति ठीक है. जानकारी के मुताबिक अरविंद को पहले लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया़ वहां के डॉक्टरों ने स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. डॉ पीके सिंह ने बताया कि मरीज की गर्दन के नीचे गंभीर चोट लगी थी़ तुरंत ऑपरेशन नहीं किया गया होता तो जान भी जा सकती थी.