अगले दो – तीन दिनों तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत

रांची : नया साल अपने साथ बारिश और ठंड लेकर आया. राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में शीतलहर चल रहा है. आज सुबह हल्की धूप रही लेकिन फिर हल्की सी बारिश ने मौसम का मिजाज बता दिया. 4 जनवरी को सेंट्रल और नार्थ के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 12:15 PM

रांची : नया साल अपने साथ बारिश और ठंड लेकर आया. राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में शीतलहर चल रहा है. आज सुबह हल्की धूप रही लेकिन फिर हल्की सी बारिश ने मौसम का मिजाज बता दिया. 4 जनवरी को सेंट्रल और नार्थ के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

5 जनवरी से तापमान में गिरावट आएगी. रांची का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शीतलहर कई इलाकों में करीब तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. बदलते मौसम और शीतलहर से बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रांची डीसी राय महिमापत रे ने जिले के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग की मानें तो बारिश से भी तीन दिन तक राहत की उम्मीद नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार व शनिवार को भी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version