सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली की पहल को झारखंड में भी लागू करेंगे
सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली की पहल को झारखंड में भी लागू करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन, कहा रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास में मुलाकात की. उन्होंने श्री केजरीवाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं […]
सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली की पहल को झारखंड में भी लागू करेंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन, कहा
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास में मुलाकात की. उन्होंने श्री केजरीवाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं श्री केजरीवाल ने भी श्री सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. श्री केजरीवाल ने सीएम को दिल्ली में सरकारी स्कूलों के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी दी. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी दी कि कैसे यहां डॉक्टर रहते हैं और मरीजों का इलाज होता है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि सार्वजनिक स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में आम आदमी सरकार द्वारा किये गये पहल से वह प्रभावित हैं. इसी तरह की पहल झारखंड में भी की जायेगी.
गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना में बदलाव कर निजी स्कूलों की तर्ज पर कर दिया है. वहां के शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. सरकारी स्कूल दिल्ली में निजी स्कूलों को चुनौती दे रहे हैं. इसी तरह स्वास्थ्य सुविधा में भी कई बदलाव किये गये हैं. जगह-जगह क्लिनिक खोल कर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. झारखंड सरकार भी इसी पहल को अब झारखंड में लागू करना चाह रही है.
रांची : राष्ट्रपति कोविंद व पूर्व राष्ट्रपति से मिले सीएम
रांची : नयी दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मुलाकात की. उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी.