चान्हो : शहीद की मां से मिले डीसी व एसएसपी पूछा- प्रशासन से क्या मदद चाहती हैं
चान्हो : उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीस गुप्ता शुक्रवार को चान्हो के करकट बहेराटोली पहुंचे. दिवंगत सेना के जवान बजरंग भगत की मां शनिचरियाउरांइन से मिले. उनसे बजरंग भगत व पत्नी मनीता उरांव की मौत के संबंध में जानकारी हासिल की. शनिचरिया उरांइन द्वारा घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के साथ बहू की […]
चान्हो : उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीस गुप्ता शुक्रवार को चान्हो के करकट बहेराटोली पहुंचे. दिवंगत सेना के जवान बजरंग भगत की मां शनिचरियाउरांइन से मिले. उनसे बजरंग भगत व पत्नी मनीता उरांव की मौत के संबंध में जानकारी हासिल की.
शनिचरिया उरांइन द्वारा घर के इकलौते कमाऊ सदस्य के साथ बहू की भी आकस्मिक मौत के बाद पूरी तरह बेसहारा हो जाने से संबंधित जानकारी दिये जाने पर उपायुक्त व एसएसपी ने उनसे प्रशासन की ओर से वह क्या मदद चाहती हैं.
यह भी जानने का प्रयास किया. पूर्वाह्न करीब 10 बजे बहेराटोली गांव पहुंचे उपायुक्त व एसएसपी लगभग 10 मिनट तक शनिचरिया उरांव के घर में रहे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ प्रवीण कुमार सिंह व थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार से शनिचरिया उरांइन की पारिवारिक पृष्ठभूमि, जमीन-जायदाद व आजीविका के साधन तथा उन्हें वृद्धापेंशन मिलता है या नहीं इसकाब्योरा लिया.
जानकारी के अनुसार उपायुक्त व एसएसपी ड्यूटी के दौरान मृत सेना के जवान बजरंग भगत की मां को सरकार की ओर से दी जानेवाली मुआवजा राशि का चेक देने पहुंचे थे. लेकिन संभावना है कि बजरंग भगत की पत्नी मनीता उरांव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत व उसकी मौत को लेकर उसके परिजनों की ओर से बजरंग की मां सहित बहन व बहनोई पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के संज्ञान में आने के बाद अंतिम समय में चेक देने के निर्णय को स्थगित कर दियागया.
मनीता उरांव की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इधर, मनीता उरांव की मौत को लेकर उसके मायकेवालों की ओर से चान्हो थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना में धारा 302/201/34
भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
शुक्रवार को उन्होंने स्वयं गांव जाकर घटनास्थल का फिर से मुआयना किया. घटना को लेकर आसपास के लोगों के बयान भी लिये जा रहे हैं.