रांची : एनआरसी, सीएए व एनआरपी के खिलाफ मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रांची : ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन, आदिवासी जन विकास परिषद, मरहबा सोसाइटी व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने एस अली के नेतृत्व में मंत्री रामेश्वर उरांव से मिल कर मांग की है कि झारखंड में एनआरसी, सीएए और एनअारपी लागू नहीं हो, इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाये इसके साथ ही रामगढ़ से […]
रांची : ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन, आदिवासी जन विकास परिषद, मरहबा सोसाइटी व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने एस अली के नेतृत्व में मंत्री रामेश्वर उरांव से मिल कर मांग की है कि झारखंड में एनआरसी, सीएए और एनअारपी लागू नहीं हो, इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाये
इसके साथ ही रामगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतनेवाली, कुरमी समुदाय की संघर्षशील नेत्री ममता देवी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग भी की़ मुलाकात के बाद एस अली ने बताया कि मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस, संविधान की मूल भावना को दरकिनार कर बने सीएए के खिलाफ है
भाजपा वोट बैंक की राजनीति कर रही है, जिससे आम नागरिकों को कोई लाभ नही है़ वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर इन मामलों को सदन में लायेंगे़ प्रतिनिधिमंडल में नेहाल अहमद, रंजीत उरांव, महादेव उरांव, औरंगजेब खान, रहमतुल्लाह अंसारी, मो राशिद व अन्य शामिल थे़