प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले सत्यानंद भोक्ता- कांग्रेस, जेएमएम और राजद सभी यूपीए के एजेंडे पर काम करेंगे
झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता गठबंधन सरकार में राजद के इकलौता विधायक हैं. 10 साल बाद श्री भोक्ता चुनाव जीत कर चतरा से विधायक बने. इसके पूर्व वह भाजपा की सरकार में पेयजल एवं कृषि मंत्री रह चुके हैं. मंत्री श्री भोक्ता से सरकार के कामकाज, चुनौतियां व सांगठनिक पहलुओं […]
झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता गठबंधन सरकार में राजद के इकलौता विधायक हैं. 10 साल बाद श्री भोक्ता चुनाव जीत कर चतरा से विधायक बने. इसके पूर्व वह भाजपा की सरकार में पेयजल एवं कृषि मंत्री रह चुके हैं. मंत्री श्री भोक्ता से सरकार के कामकाज, चुनौतियां व सांगठनिक पहलुओं पर प्रभात खबर के चतरा संवाददाता दीनबंधु ने बातचीत की.
Q दस साल के बाद विधायक बन कर मंत्री बने, नयी पारी की चुनौती व दायित्व क्या हैं?
सबका साथ मिला, सबका विकास होगा. सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. जन-जन तक विकास होगा. विकास से कोई भी समाज वंचित नहीं रहेगा. चुनाव के वक्त किये गये वादों को पूरा किया जायेगा.
Q गठबंधन में तीन दल हैं. तीनों का अलग-अलग एजेंडा है. ऐसे में यह सरकार चलाना कितना चुनौती भरा होगा?
सभी एक एजेंडा पर काम करेंगे. जेएमएम, कांग्रेस व राजद सब मिल कर यूपीए के एजेंडा पर काम करेंगे. चुनाव में घोषणा पत्र अलग-अलग था, लेकिन सभी का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना व उसका हक दिलाना है.
Q भाजपा छोड़ राजद में आये हैं. इसमें क्या बदलाव देख रहे हैं. दोनों पार्टी में कितना अंतर पाते हैं? राजद का अनुभव बतायें.
भाजपा व राजद में काफी अंतर है. राष्ट्रीय जनता दल गरीब-गुरबों की पार्टी हैं. राजद में भेदभाव, जात-पात, छुआछूत नहीं हैं. यह सामाजिक न्याय की पार्टी हैं. गरीबों को सिर्फ विकास चाहिए. भाजपा में जात-पात हावी है. पूंजीपतियों की पार्टी है. छोटे लोगों की पूछ नहीं होती है. सिर्फ काम लिया जाता है.
Q झारखंड में राजद पूरी तरह कमजोर है, पार्टी को मजबूत कैसे करेंगे, आप एकमात्र विधायक चुन कर आये हैं, बड़ी जिम्मेदारी है कैसे पूरा करेंगे?
राजद को पूरे राज्य में मजबूत किया जायेगा. संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए राज्य स्तर से लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन कर गांव-गांव तक पहुंचेंगे. आनेवाले समय में राजद मजबूती के साथ उभरेगा. राज्य की जनता राजद के नीति-सिद्धांत से प्रभावित है.
Q चतरा का विकास का क्या रोल मॉडल हैं?
चतरा की प्रमुख समस्या से बाइपास सड़क का निर्माण करा कर जनता को इससे निजात दिलाना है. नगर के लोग पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
इसका भी निदान किया जायेगा. मेरे मंत्रित्वकाल में बनायी गयी सड़क जर्जर हो गयी है. उसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा. जहां सड़क नहीं है, वहां सड़क बनायी जायेगी. प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. चतरा को राज्य में मॉडल जिला बनायेंगे. यहां रोजगार का सृजन कर बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. पलायन पर रोक लगाया जायेगा.
सरकार की पहली प्राथमिकता क्या है?
राज्य में मंत्रियों को जिम्मेदारी मिलने के बाद विभाग के तहत राज्य स्तरीय प्राथमिकता तय करेंगे. जन-जन तक विकास कैसे पहुंचेगा, इसके तहत मंत्रिमंडल काम करेगा. एजेंडा तैयार कर कार्य किया जायेगा. चतरा में 10 वर्षो तक विकास के नाम पर सिर्फ ढोल पीटा गया हैं. धरातल में कोई काम नहीं किया गया हैं. जनता बदलाव-परिवर्तन चाहती थी, ताकि राज्य में मजबूत सरकार बने. रोजगार, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में किसानों के हित में सरकार काम करेगी.
जिस उत्साह व उमंग के साथ महागठबंधन की सरकार बनायी गयी है, उस पर हम खरा उतरेंगे. काम करेंगे. अब गाड़ी चलेगी नहीं, बल्कि दौड़ेगी. 2020 में राज्य में विकास का बयार बहेगा. खाली पदो को भरा जायेगा. आदिम जनजातियों के लिए रहने के लिए आवास, वृद्धा पेंशन, आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे. जहां उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. विधायक मद से क्षेत्र में निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.