रांची : खाना बनाने के दौरान होमगार्ड के कुछ जवान आपस में भिड़ गये. इसमें एक जवान मनोज कुमार घायल हो गया. उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. उसे सीसीएल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसे एंबुलेंस से रात में उसके पटना के नौबतपुर स्थित घर भेज दिया गया.
घायल जवान के मुताबिक तीन साथी जवानों से खाना (भात) बनाने के दौरान विवाद हो गया था. इसके बाद जवान लक्ष्मी नारायण, सर्वेश्वर महतो और सच्चिदानंद प्रमाणिक ने उसके साथ मारपीट की. उसका पैर तोड़ दिया. मनोज ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी. सभी जवानों की तैनाती सीसीएल गांधी नगर में है.
घटना वहीं पर हुई थी. हालांकि मामले को विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा था. होमागार्ड के रांची के समादेष्टा हरिहर मुंडा ने कहा कि जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया था, लेकिन उनलोगों ने समझौता कर लिया है. वहीं, मामले के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी कमांडर सुनील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी जवान दोषी होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. हालांकि मामले में गोंदा थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.