रांची : डिप्टी कलक्टर परीक्षा में नकल कर रहे थे सरकारी बाबू, केस दर्ज

7807 उम्मीदवारों में से 2153 ही शामिल हुए रांची : जेपीएससी द्वारा तीन जनवरी को प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) की परीक्षा में एक सरकारी बाबू (कर्मचारी) ललित कुमार मोबाइल से नकल करते पकड़े गये. वीक्षक ने संबंधित बाबू का मोबाइल जब्त कर लिया. इसके बाद उनके खिलाफ बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज करा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 9:27 AM
7807 उम्मीदवारों में से 2153 ही शामिल हुए
रांची : जेपीएससी द्वारा तीन जनवरी को प्रथम सीमित उपसमाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) की परीक्षा में एक सरकारी बाबू (कर्मचारी) ललित कुमार मोबाइल से नकल करते पकड़े गये. वीक्षक ने संबंधित बाबू का मोबाइल जब्त कर लिया. इसके बाद उनके खिलाफ बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज करा दी गयी.
साथ ही इसकी जानकारी जिला प्रशासन व जेपीएससी के अधिकारियों को दे दी गयी है. ललित कुमार मूल रूप से गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. वे हजारीबाग के गारू स्थित पीएचसी में बतौर हेल्थ एजुकेटर पोस्टेड थे. वर्तमान में नेपाल हाउस में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. इस मामले में केंद्राधीक्षक सह प्रचार्या रीता कुमारी ने बरियातू थाना में ललित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि बरियातू स्थित प्लस टू विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. द्वितीय पाली की परीक्षा में उक्त परीक्षार्थी मोबाइल से किसी से बात कर उत्तर लिख रहा था. वीक्षक द्वारा जांच किये जाने पर संबंधित परीक्षार्थी से मोबाइल जब्त कर इसकी जानकारी सबसे पहले केंद्राधीक्षक व केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव को दी गयी. देर शाम स्कूल प्रशासन ने उक्त परीक्षार्थी के खिलाफ बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज करा दी.
उल्लेखनीय है कि प्रथम सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा लगभग 14 साल बाद जेपीएससी द्वारा ली जा रही है. कुल 7807 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गये थे, जिसमें सिर्फ 2153 उम्मीदवार ही शामिल हुए. इस परीक्षा के कई उम्मीदवार सेवानिवृत्त हो गये या फिर मृत भी हो गये. बालकृष्णा प्लस टू परीक्षा केंद्र में एक रिटायरकर्मी भी परीक्षा केंद्र पहुंच गये, हालांकि उन्हें परीक्षा देने नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version