रांची : चार दिन तक बादल और बारिश के बाद रविवार को मौसम साफ हुआ. सुबह में आकाश में हल्के बादल थे. कुछ देर बाद यह भी छंट गये.
मौसम साफ होने के बाद तेज धूप खिली. तेज हवा के कारण ठंड का एहसास भी होता रहा. हवा में कनकनी थी. मौसम विभाग ने आकाश में बादल छंटने के कारण न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट का पूर्वानुमान किया है. विभाग के अनुसार राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 10 डिग्री सेसि के आसपास रिकार्ड किया गया. यह सोमवार को पांच से छह डिग्री के बीच हो सकता है. आनेवाले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है. वैसे मौसम विभाग ने बुधवार से फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने का पूर्वानुमान किया है.
विभाग के अनुसार आठ और नौ जनवरी को आकाश में बादल रह सकते हैं. वहीं राज्य के कई जिलों (विशेष कर उत्तरी) में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल और बारिश से फसलों को भी नुकसान होगा. विशेषकर फलों और सब्जियों पर विपरीत असर पड़ेगा. रबी की कुछ फसलों को फायदा भी हो सकता है.