केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड सहित पूरे देश के बैंककर्मी आठ को रहेंगे हड़ताल पर

रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड सहित पूरे देश के बैंककर्मी आठ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में ग्रामीण बैंककर्मी भी शामिल रहेंगे. जबकि एसबीआइ और निजी बैंकों के स्टाफ एसोसिएशन ने हड़ताल से खुद को अलग रखा है. इसमें 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन शामिल हैं. यह बातें मजदूर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 7:23 AM
रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड सहित पूरे देश के बैंककर्मी आठ जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में ग्रामीण बैंककर्मी भी शामिल रहेंगे. जबकि एसबीआइ और निजी बैंकों के स्टाफ एसोसिएशन ने हड़ताल से खुद को अलग रखा है. इसमें 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन शामिल हैं. यह बातें मजदूर एवं कर्मचारी समन्वय समिति के महासचिव ए बोस और भवन सिंह ने रविवार को मेन रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों सेे कहीं.
हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस : उन्होंने कहा कि हड़ताल में एआइबीइए, एआइबीओए, बेफी, इनबेफ, रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों के संगठन शामिल हो रहे हैं. हड़ताल की पूर्व संध्या सात जनवरी को शाम पांच बजे से मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
जुलूस ओवरब्रिज के निकट प्रधान टावर से निकल कर शहीद चौक पहुंचेगा. वहीं, आठ जनवरी को सार्वजनिक सेक्टरों में हड़ताल रहेगी. इस दिन दोपहर एक बजे सभी यूनियन के सदस्य अल्बर्ट एक्का चौक पर जुटेंगे. इसके बाद जुलूस के रूप में राजभवन पहुंचेंगे. यहां पर आमसभा होगी. रांची में ट्रेड यूनियन और अन्य संगठन छह जनवरी को नुक्कड़ सभा करेंगे.
कई मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
बैंक इंप्लाइज फेडरेशन (बेफी), झारखंड के महामंत्री एमएल सिंह ने कहा कि बैंककर्मी श्रमिकों के राष्ट्रीय कन्वेंशन की मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा बैकिंग सुधार एवं बैंकों के अवांछित विलय के विरुद्ध, 11वां द्विपक्षीय समझौता, बैंकों में सभी संवर्गो में पर्याप्त बहाली आदि मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. मौके पर नवीन चौधरी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version