रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में भी होंगे अभियंता प्रमुख
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में भी अभियंता प्रमुख का पद भरा जायेगा. इस पद पर मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर को प्रभार दिया जायेगा. फिलहाल यहां पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख हैं, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग में किसी को प्रभार नहीं दिया गया है. इस विभाग में दो साल […]
रांची : ग्रामीण कार्य विभाग में भी अभियंता प्रमुख का पद भरा जायेगा. इस पद पर मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर को प्रभार दिया जायेगा. फिलहाल यहां पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख हैं, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग में किसी को प्रभार नहीं दिया गया है.
इस विभाग में दो साल से ज्यादा समय से अभियंता प्रमुख नहीं हैं. पथ निर्माण विभाग व भवन निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता स्तर के इंजीनियर को अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया गया है. पथ निर्माण विभाग में रास बिहारी सिंह व भवन निर्माण में अरविंद कुमार सिंह प्रभार संभाल रहे हैं. फिलहाल इन दोनों मुख्य अभियंता के अलावा मुरारी भगत, मदन कुमार, ओम प्रकाश विमल, चंद्र शेखर जायसवाल, राजदेव सिंह भी मुख्य अभियंता के पद पर हैं.
यह देखा जा रहा है कि इन अभियंताअों में वरीय अभियंता कौन हैं. वरीयता सूची को देख कर ही अभियंता प्रमुख के पद का प्रभार दिया जायेगा. यह भी देखा जायेगा कि जो इंजीनियर मुख्य अभियंता के पद पर एक साल तक काम कर चुके हैं, उन्हें अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया जाये. अभियंता प्रमुख के पद को लेकर विभाग का रोस्टर भी तय है. रोस्टर पर भी विचार किया जायेगा.