रांची : अपहृत नाबालिग बरामद, आज होगी मेडिकल जांच
रांची : डेलीमार्केट थाना क्षेत्र के लेक रोड निवासी नाबालिग को डेलीमार्केट पुलिस ने सहरसा से बरामद कर लिया़ डेलीमार्केट पुलिस के अनुसार सोमवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी. इसके बाद मंगलवार को उसका 164 का बयान होगा़ बताया जाता लेक रोड में किराये के मकान में रहनेवाली नाबालिग की गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया […]
रांची : डेलीमार्केट थाना क्षेत्र के लेक रोड निवासी नाबालिग को डेलीमार्केट पुलिस ने सहरसा से बरामद कर लिया़ डेलीमार्केट पुलिस के अनुसार सोमवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी. इसके बाद मंगलवार को उसका 164 का बयान होगा़ बताया जाता लेक रोड में किराये के मकान में रहनेवाली नाबालिग की गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया था़ बाद में पुलिस को पता चला था कि उसका अपहरण सहरसा निवासी राहुल ने कर लिया था़
फोन पर बात करते-करते हुए दोनाें के बीच दोस्ती हुई थी. उसके बाद राहुल नाबालिग को लेकर भाग गया था़ वे लोग सहरसा में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे़ वर्तमान में राहुल पंजाब में मजदूरी करने गया है़ उसे भी गिरफ्तार कर डेली मार्केट पुलिस रांची लायेगी. इसके बाद पोक्सो व दुष्कर्म मामले में उसे जेल भेजा जायेगा़