रांची :अपराधी सुजीत डोम के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जायेगी

रांची : गैंगस्टर धनंजय प्रधान गिरोह के शातिर अपराधी सुजीत राम उर्फ सुजीत डोम के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई होगी. इसके अलावा उसके खिलाफ दर्ज सभी केस की समीक्षा कर पुलिस उसे सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा भी करेगी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी एसपी ने सुजीत राम के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:40 AM
रांची : गैंगस्टर धनंजय प्रधान गिरोह के शातिर अपराधी सुजीत राम उर्फ सुजीत डोम के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई होगी. इसके अलावा उसके खिलाफ दर्ज सभी केस की समीक्षा कर पुलिस उसे सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा भी करेगी.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआइडी एसपी ने सुजीत राम के खिलाफ रिपोर्ट भेज कर इससे संबंधित अनुशंसा रामगढ़ एसपी से की है. सीआइडी एसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि सुजीत राम रामगढ़, हजारीबाग और रांची के आस-पास के जिले में रंगदारी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
इससे समाज में भय और आतंक का माहौल है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद अब कठोर निरोधात्मक कार्रवाई आवश्यक है. गिरफ्तारी अपराधी के बारे में सीआइडी एसपी ने रामगढ़ एसपी ने उसके गिरोह के सदस्यों के नाम, सहयोगियों के मोबाइल नंबर, गिरफ्तार अपराधी का फिंगर प्रिंट की मांग की है, ताकि अपराधी के बारे में पूरा डॉक्यूमेंट तैयार किया जा सके. उल्लेखनीय है कि सुजीत राम को रामगढ़ जिले की भुरकुंडा पुलिस ने 30 नवंबर को रिवर साइड मयूर स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया था.
उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किये गये थे. उसने कुछ वर्ष पूर्व भुरकुंडा पटेल नगर स्थित एक बाइक शो रूम पर भी गोली चलायी थी. वह पूर्व में उग्रवादी संगठन के नाम पर पर्चा चिपकाकर भी इलाके में दहशत फैलाने का काम कर चुका है. गिरफ्तारी के बाद सुजीत राम ने गिरोह के सदस्यों के नाम भी बताये थे.

Next Article

Exit mobile version