Advertisement
रांची : रिम्स परिसर से गायब बोलेरो 11 घंटे में बरामद, आरोपी इंटर का छात्र गिरफ्तार
रांची : बरियातू पुलिस ने रिम्स से चोरी हुई बोलेरो (जेएच 02 एजेड- 1548) को 11 घंटे के अंदर बूटी मोड़ से बरामद करते हुए आरोपी धर्मेंद्र तिवारी (19) को गिरफ्तार किया है़ वह इंटर का छात्र है और दीपाटोली सैनिक कॉलोनी, डुमरदगा का निवासी है़ जबकि उसका साथी डुमरदगा निवासी रंजीत साव भाग निकला. […]
रांची : बरियातू पुलिस ने रिम्स से चोरी हुई बोलेरो (जेएच 02 एजेड- 1548) को 11 घंटे के अंदर बूटी मोड़ से बरामद करते हुए आरोपी धर्मेंद्र तिवारी (19) को गिरफ्तार किया है़ वह इंटर का छात्र है और दीपाटोली सैनिक कॉलोनी, डुमरदगा का निवासी है़ जबकि उसका साथी डुमरदगा निवासी रंजीत साव भाग निकला. धर्मेंद्र तिवारी को जेल भेज दिया गया है़
बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि रामगढ़ के रजरप्पा प्रोजेक्ट निवासी अवधेश कुमार मरीज का इलाज कराने आये थे. बोलेरो रिम्स के इमरजेंसी के सामने लगायी थी़ वे बोलेरो खड़ी कर मरीज के पास गये थे, इसी बीच चोरी हो गयी.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ उसके बाद संजीव कुमार ने टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की और रात 11 बजे बूटी मोड़ के पास से बोलेरो बरामद कर धर्मेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया़ वह पहले भी मोबाइल छिनतई के आरोप में जेल जा चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement