Advertisement
रांची :स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा लेने रांची पहुंची केंद्रीय टीम
रांची : देश के चार हजार नगर निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य चार जनवरी से प्रारंभ हो चुका है. यह कार्य 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान केंद्रीय टीम देश के अलग-अलग नगर निकायों में स्वच्छता की जांच करेगी. उसके बाद इसी आधार पर नगर निकायों को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में रैंकिंग दी […]
रांची : देश के चार हजार नगर निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य चार जनवरी से प्रारंभ हो चुका है. यह कार्य 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान केंद्रीय टीम देश के अलग-अलग नगर निकायों में स्वच्छता की जांच करेगी. उसके बाद इसी आधार पर नगर निकायों को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में रैंकिंग दी जायेगी. इधर झारखंड के नगर निकायों की स्वच्छता की जांच करने के लिए रविवार को केंद्रीय टीम झारखंड पहुंची. केंद्रीय टीम के आने की किसी प्रकार की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नहीं दी गयी है.
शहर को स्वच्छ रखने की अपील की निगम ने
केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में रांची नगर निगम का सहयोग करें. निगम ने कहा कि लोग खुले में कूड़ा न फेंके. जब कूड़ा वाहन मोहल्ले में आये, तो उसे ही कूड़ा दें. केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा चिल्ड्रेन पार्क मोरहाबादी में बायो कंपोस्ट प्लांट भी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement