रांची : बदले माैसम के मद्देनजर उपायुक्त ने पिछले दिनों सात जनवरी तक जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों की प्राइमरी विंग बंद रखने का निर्देश दिया था. इसको लेकर रविवार को अधिकांश स्कूल (जो छह जनवरी को खुलने वाले थे) के प्राचार्यों ने सात जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया. वहीं सीनियर कक्षाएं उपायुक्त के आदेश के अनुसार खुला रखने की जानकारी दी है.
इस निर्णय की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से दिया है. जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वह निर्धारित समय व तिथि पर ही होगी. डीपीएस, जेवीएम श्यामली, केराली स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, संत मेरीज स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, मनन विद्या, डीएवी ग्रुप सहित सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने उपायुक्त के आदेश का पालन करने की बात कही. वहीं डॉन बोस्को स्कूल प्रबंधन ने प्राइमरी कक्षा संचालन करने की सूचना अभिभावकों को दी है.