रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मंत्रिमंडल का गठन जल्द होगा. बरहेट विधानसभा क्षेत्र के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सदन के नये सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. यह पूछे जाने पर कि एंग्लो इंडियन सदस्य की नियुक्ति कब होगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आने पर इस पर फैसला होगा. हेमंत सोरेन सोमवार को सदन की सदस्यता की शपथ लेने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड मुक्ति मोर्चा के रवींद्रनाथ महतो बन सकते हैं झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रवींद्र नाथ महतो ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. उनके विरुद्ध अब तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इससे स्पष्ट है कि झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के स्पीकर पद के उम्मीदवार श्री महतो का इस पद पर चुना जाना तय है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार अपने काम में लग जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी, विधायक पूरे उत्साह से काम करेंगे और सदन की गरिमा को कायम रखेंगे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह बरहेट से ही विधायक रहेंगे. दुमका में फिर से चुनाव होंगे और उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार को फिर से यहां जीत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : दुमका में फिर से होगा चुनाव, बरहेट से विधानसभा के सदस्य रहेंगे हेमंत
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीता. बरहेट और दुमका दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ. नियम के मुताबिक, मुझे एक सीट से त्याग पत्र देना था. मैंने बरहेट को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुना है. आशा और भरोसा है कि दुमका विधानसभा सीट से हमारा उम्मीदवार दोबारा जीतेगा.’
मुख्यमंत्री ने विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हिंसा पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. सरकार की नीतियों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं. यह बेहद दुखद है. यह पूछे जाने पर कि मंत्रिमंडल का गठन कब होगा, श्री सोरेन ने कहा, जल्दी ही होगा. एंग्लो इंडियन सदस्य के प्रतिनिधत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय में वक्त आने पर कुछ भी बोलेंगे.