अगले सत्र के लिए तैयार है नया विधानसभा भवन
रांची : इस बार विधानसभा सत्र नये भवन की जगह पुराने भवन में ही चल रहा है. हेमंत सोरेन सरकार ने अपना पहला सत्र पुराने भवन में ही आहूत करने का निर्णय लिया था. ऐसे में नये भवन में सत्र का आयोजन नहीं किया गया. इसके बाद ही सोमवार से पुराने भवन में सत्र चल रहा है. हालांकि नया भवन भी सत्र के लिए तैयार कर लिया गया था. ऐसे में अब अगला सत्र नया भवन में होगा. नया विधानसभा भवन का निर्माण धुर्वा के कुटे में कराया गया है. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 सितंबर 2019 को किया था. उस दिन विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र चला था.
द्वितीय अनुपूरक बजट आज
रांची : राज्य सरकार मंगलवार को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. सरकार की ओर से सात जनवरी को पेश किये जानेवाले अनुपूरक बजट के 2000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इसमें वेतन भत्ता के अलावा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए पैसों का प्रावधान किये जाने का अनुमान है. इसके अलावा जेसीएफ से ली गयी अग्रिम करीब 500 करोड़ रुपये की भरपाई के लिए पैसों का प्रावधान किये जाने का अनुमान है.