पंचम विधानसभा सत्र : 78 विधायकों में से 56 ने हिंदी में ली शपथ
22 विधायकों ने क्षेत्रीय और स्थानीय भाषाओं को दिया सम्मान, संताली, हो, कुड़ुख, नागपुरी,खोरठा, मैथिली, अंगिका, संस्कृत, उर्दू व बांग्ला में ली शपथ रांची : पंचम विधानसभा सत्र के पहले दिन 78 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, […]
22 विधायकों ने क्षेत्रीय और स्थानीय भाषाओं को दिया सम्मान, संताली, हो, कुड़ुख, नागपुरी,खोरठा, मैथिली, अंगिका, संस्कृत, उर्दू व बांग्ला में ली शपथ
रांची : पंचम विधानसभा सत्र के पहले दिन 78 नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, राजेंद्र सिंह, प्रदीप यादव समेत 56 विधायकों ने हिंदी में शपथ ली. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती शपथ लेने नहीं पहुंचे. प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी पहले ही शपथ ले चुके थे. वहीं हेमंत सोरेन ने सबसे पहले बरहेट विधानसभा से विधायक पद की शपथ ली. उन्होंने शपथ लेने से पहले ही प्रोटेम स्पीकर को दुमका विधानसभा सीट का त्यागपत्र सौंप दिया था.
इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव और सत्यानंद भोक्ता ने शपथ ली. 22 विधायकों ने क्षेत्रीय व स्थानीय भाषाओं को सम्मान देते हुए इन भाषाओं में शपथ ली. इन विधायकों ने संताली, हो, कुड़ुख, नागपुरी, खोरठा, मैथिली, अंगिका, संस्कृत, उर्दू और बांग्ला में ली शपथ. भाजपा के तीन विधायक अनंत ओझा, बिरंची नारायण व राज सिन्हा ने संस्कृत में शपथ ली. झामुमो के लोबिन हेंब्रम, सीता मुर्मू व नलिन सोरेन ने संताली, भाजपा विधायक नारायण दास व अमित मंडल ने अंगिका तथा झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर ने मैथिली में शपथ लिया. झामुमो विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने उर्दू, सुदिव्य कुमार सोनू, जगन्नाथ महतो, मथुरा महतो व आजसू विधायक लंबोदर महतो ने खोरठा, दीपक बिरुआ, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई व सोनाराम सिंकू ने हो, भूषण तिर्की व बंधु तिर्की ने कुड़ुख, कुशवाहा शशि भूषण प्रसाद मेहता ने नागपुरी व अमर बाउरी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली.
इन भाषाओं में ली शपथ
भाषा विधायक
हिंदी 56
उर्दू 01 (हाजी हुसैन अंसारी)
संस्कृत 03 (अनंत ओझा, बिरंची नारायण व राज सिन्हा)
संताली 03 (लोबिन हेंब्रम, नलिन सोरेन व सीता मुर्मू)
मैथिली 01 (मिथिलेश ठाकुर)
अंगिका 02 (नारायण दास व अमित मंडल)
खोरठा 04 (सुदिव्य कु सोनू, जगन्नाथ महतो, मथुरा महतो व लंबोदर महतो)
बांग्ला 01 (अमर बाउरी)
हो 04 (दीपक बिरुआ, निरल पूर्ति, सोनाराम सिंकू व दशरथ गगराई)
कुड़ुख 02 (भूषण तिर्की, बंधु तिर्की)
नागपुरी 01 (कुशवाहा शशि भूषण प्रसाद मेहता)